देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामले, एक दिन में 38,902 मामले, 543 की मौत

‘अनलॉक’ से लोगों ने भले राहत महसूस की हो, भारत में कोविड-19 के मामलों की रफ़्तार बहुत तेज हो गयी है। देश में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या देखते ही देखते 10,77,618 तक पहुँच गयी है जबकि अब तक यह महामारी भारत में 26,816 लोगों की ज़िंदगी ले चुकी है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि बिना मास्क घर से बाहर जाना और अन्य बचाव उपाए न करना बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यही नहीं इस दौरान 543 लोगों की जान भी चली गयी है। देश में 27 जनवरी से लेकर अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 हो गई है, हालांकि, इनमें इस समय अस्पताल में या अपने घरों में क्वारंटीन में 3,73,379 (सक्रिय) मामले ही हैं।

राहत की बात यह है कि अब तक 6,77,423 लोगों को इस संक्रमण से उक्ति मिल चुकी है और वे स्वस्थ हो गए हैं। अब तक देश भर में कुल 26,816 लोगों की मौत हुई है।

मामले बढ़ने का एक कारण यह भी है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है, लेकिन इससे यह भी संकेत मिलता है कि देश में अभी बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित लोग हो सकते हैं जिनके या तो टेस्ट ही नहीं हुए या जिन्हें लक्षण ही नहीं हैं। आईसीएमआर के आंकड़े कहते हैं कि देश में 18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें 3,58,127 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

अमेरिका में कहर जारी
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर की बात करें तो महामारी से ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मृतकों की संख्या  1.42 लाख से ऊपर हो गई है और 38 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 813 और ब्राजील में 885 लोगों की मौत हुई है। इस तरह ब्राज़ील में वायरस का भयंकर रूप सामने आ रहा है।