देश में कोविड-19 के 68,898 नए मामले, कुल मौतें 56 हजार के पार

देश में शनिवार सुबह 8 बजे तक कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 56 हजार के पार चला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है। गुरुवार को एक ही दिन में 68,898 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है।

उधर इस दौरान 983 मौत के साथ 54,849 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैसे, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर गिरकर 1.89 फीसदी हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक  देश में अभी 6,92,028 मरीजों का कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। देश में सात अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।