देश में कोरोना के 2,527 नए मामले, 33 लोगों की मौत

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 2,527 नए मामले सामने आये हैं। इस दौरान 33 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी सक्रिय मामले 15,079 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,656 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है। देश में रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है जबकि 187.46 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी है।

राजधानी दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़े हैं। राजधानी में शुक्रवार को हजार से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर है। दिल्ली में कोरोना मामले बीते ढाई महीने में सबसे ज्यादा हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 1042 नए कोरोना मामले आए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.64 फीसदी है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3253 हो गई है।