देश में कल आधी रात से घरेलू उड़ानों पर रोक

आखिर डीजीसीए ने घरेलू उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला कर लिया है। मंगलवार रात १२ बजे तक सभी एरलाइन्स को अपने जहाज एयरपोर्ट्स पर लैंड करने का निर्देश दिया गया है।
कार्गो जहाज अभी चलते रहेंगे। डीजीसीए ने अब कल रात १२ बजे से सभी डोमेस्टिक (घरेलू) फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगा दी है। कल आधी रात के बाद कोइ भी घरेलू उड़ान नहीं होगी। सिर्फ कार्गो ही जा सकेंगे ताकि सामान लाने-लेजाने की सुविधा रहे।
डीजीसीए के इस फैसले से एयरलाईंस में पॉयलट और क्रू मेंबर्स सहित बहुत बड़े वर्ग को भी अब ”सोशल डिस्टेंसिंग” का अवसर मिल गया है। अभी तक यह कर्मी तमाम रिस्क के साथ फ्लाइट्स पर जा रहे थे। सोशल मीडिया पर घरेलू उड़ानों पर रोक की लगातार मांग की जा रही थी। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पहले ही रोक लगा दी गयी थी।
आज ही संसद का सत्र भी ख़त्म कर दिया गया है जिससे लगता है कि सरकार के इस फैसले को कल रात लागू करने के पीछे कारण सांसदों को अपने इलाकों (घरों) को जाने का अवसर देना भी है।