देश में इस समय कोविड-19 के 5,86,298 मरीज, अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हुए

आज सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मामले  सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18,55,745 पहुंच गयी है जबकि आज की तारीख में 5,86,298 लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 38,938 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश भर में 12,30,509 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामलों के आने के अलावा संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई है जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या 38,938 हो गयी है।

अच्छी खबर यह है कि देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि आज की तारीख 5,86,298 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है। यह दर अब 2.10 फीसदी है।

पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों के मामले भी बढ़ीं और पिछले कुछ दिन से यह लगातार 50,000 से ज्यादा आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 2 अगस्त तक 2,08,64,750 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 6,61,892 नमूनों की जांच अकेले सोमवार को हुई जो एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।