देश में आज 4,96,988 लोग हैं संक्रमित, अब तक कोविड-19 से 33,425 की मौत  

देश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 47,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 14,83,156 हो गयी है, हालांकि वर्तमान में करीब 4,96,988 लोगों का कोविड-19 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब 33,425 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है। उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 654 और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 33,425 हो गई है। देश में अभी 4,96,988 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है। अभी तक के पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले छह दिन में देश में लगातार कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में कोरोना के 1,033 नए मरीज सामने आए हैं और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में वहां  39 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 6,119 लोग की जान वहां इससे जा चुकी है।