देश भर में कोरोना मामलों में बड़ी उछाल, एक दिन में आये 17,336

ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोनावायरस फिर पांव पसार रहा है। यह कितना लम्बा खिंचेगा कहना मुश्किल है, क्योंकि बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो चुका है। लेकिन पिछले 24 घंटे में 17,336 नए मामले सामने आने के बाद चौकस हो गया है।

एक दिन में इतने ज्यादा मामले एक दिन पहले के मुकाबले आये मामलों से 30.2 फीसदी ज्यादा हैं। गुरुवार को कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे। अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में देशभर में 13 लोगों की कोविड से मौत हुई है। देश में कोविड से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की जान जा चुकी है। कोविड से मौत की दर बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई है जबकि 88,284 सक्रिय मरीज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है।