दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में आयुष के डॉक्टर्स सेवाएं देंगे

दिल्ली सरकार द्वारा कोविड की वैश्विक महामारी के दौरान एक अहम फैसला लिया गया है जिसमें दिल्ली सरकार के सभी कोविड अस्पतालों में आयुष के डॉक्टर्स की सेवाएं लेने का आदेश दिया गया है। आयुष के सभी डॉक्टर्स और सभी संस्थाओं ने इसके लिए दिल्ली सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने आयुष डॉक्टर्स पर अपना विश्वास जताया और उनको इस वैश्विक महामारी के दौरान आयुष डॉक्टर्स को मुख्यधारा से जोड़ने का कदम उठाया।

आयुष के डॉक्टर्स ने विश्वास दिलाया है कि वह अपनी जान की परवाह किए बगैर इस वैश्विक महामारी में अपनी सभी सेवाएं अवश्य देंगें। दिल्ली सरकार के पैरामेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन जी का धन्यवाद देते हुए इस कदम का स्वागत किया और कहा कि यह  बहुत ही सराहनीय है जिसका असर काफी दूर तक होगा। इससे आयुष के डॉक्टर्स में विश्वास भी पैदा होगा और हेल्थ केयर सिस्टम में चल रहे डॉक्टर की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा उन्होंने दिल्ली सरकार को आश्वस्त किया कि आयुष के डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं देंगे और भविष्य में और भी किसी भी तरह की जिम्मेदारी के लिए आयुष के डॉक्टर  सदैव तत्पर रहेंगे।