दिल्ली शराब मामले में ईडी के देश भर में 40 जगह छापे

दिल्ली सरकार की शराब नीति पर एक स्टिंग सामने आने के बाद अब शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश भर में 40 जगह छापेमारी की है। इनमें तेलंगना और पंजाब शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह छापेमारी कुछ शराब कारोबारियों और पूर्व आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर की है। आप नेता और दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदला बता चुके हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि सीबीआई को उनपर छापों में कुछ नहीं मिला, अब ईडी के छापों में भी कुछ नहीं निकलेगा। हालांकि, भाजपा आप सरकार पर इस मसले को लेकर पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं।

अब ईडी की देश भर में छापेमारी शुरू हो गयी है। ईडी ने देश भर में 40 जगह छापेमारी की है जो अभी जारी है। इन 40 में से अकेले हैदराबाद में 20 ठिकाने शामिल हैं। यह छापे नेल्लोर, तेलंगाना, पंजाब आदि में मारे गए हैं।

सितंबर के शुरू में ईडी ने सात अलग-अलग जगह छापे मारे थे। ये छापे कुछ शराब कारोबारियों और पूर्व आबकारी अधिकारियों के घर मारे गए थे। छापे उन लोगों पर मारे गए थे, जिनके नाम सीबीआई की एफ़आईआर में दर्ज हैं।