दिल्ली शराब नीति मामले में विजय नायर और समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले में व्यवसायी और इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेन्द्रू को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले विजय नायर को भी गिरफ्तार कर लिया था।

ईडी ने कुछ समय पहले ही समीर के आवास और कार्यालय पर छापा मारा था। समर के रूप में आबकारी घोटाले में ये दूसरी गिरफ्तारी की गयी है। इससे पहले सिसोदिया के करीबी विजय नायर को कल गिरफ्तार किया गया था।

विजय नायर सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर पांच हैं। विजय एक ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ रहे हैं और लंबे समय से आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े हैं। वैसे वे आप में पदाधिकारी नहीं है।

याद रहे सीबीआई शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया और विजय नायर सहित कम से कम 14 अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है। दिल्ली के आबकारी मामले में सितंबर के पहले हफ्ते तक सीबीआई ने पांच लोगों से एक बार पूछताछ की थी जिनमें सनी मरवाहा, अमनदीप ढाल,अमित अरोड़ा,समीर महेंद्रू और अरुण रामचन्द्रा पिल्लई शामिल हैं।