दिल्ली शराब घोटाला मामला: सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने समन भेजा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलाया है। संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, “अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। अरविंद केजरीवाल जी को सीबीआई द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेस वार्ता करूगाँ।“

आपको बता दें, जब वर्ष 2021 में दिल्ली की नई आबकारी नीति लागू की गर्इ थी तब दावा हुआ था कि इससे राजस्व बढ़ेगा किंतु इससे दिल्ली सरकार की मुसीबतें जरूर बढ़ गयी है। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद है।