दिल्ली में विधायकों और मंत्रियों का वेतन बढ़ा, अब 90 हजार, 1.70 लाख मिलेंगे

दो मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद संकट में फंसी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी बढ़ दी है। अब विधायकों  को हर महीने 90 हजार रुपये जबकि मंत्रियों और मुख्यमंत्री को अब 1.70 लाख रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

इससे पहले जुलाई, 2022 में दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया था। हालांकि, इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से अब मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के क़ानून महकमे ने वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है।

याद रहे विधायकों और मंत्रियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी साल 2011 के बाद पहली बार हुई है। इस अधिसूचना के मुताबिक अब दिल्ली के विधायकों को 54,000 रुपये से 66.66 फीसदी बढ़ाकर 90,000 रुपये वेतन मिलेगा।

उधर सरकार के मंत्रियों (मुख्यमंत्री भी) को अब तक 72,000 रुपये मिला करते थे, जिसमें 136.11 फीसदी की बढ़ोतरी कर वेतन को 1,70,000 रुपये कर दिया गया है।