दिल्ली में रबड़ गोदाम में आग

लाखों का नुक्सान, आग पर काबू पाया गया

राजधानी दिल्ली में रविवार को आगजनी की एक और घटना में सिरसपुर में लाखों  का नुकसान हो गया। आग रबड़ गोदाम में लगी जिसे बुझाने के लिए दमकल की २६ गाड़ियां भेजी गईं। अब आग पर काबू पा लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक समयपुर बादली के पास सिरसपुर में रबड़ गोदाम एक टायर गोदाम है जिसमें आग लगी। करीब ५०० गज में फैले इस गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए २६ दमकल गाड़ियों को  गया है। अभी तक की ख़बरों के मुताबिक आगजनी की इस घटना में किसी जान का नुक्सान नहीं हुआ है।
दमकल के साथ पुलिस की टीम भी पहुंच गई। लाखों का नुकसान होने की खबर है। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। आग रविवार सुबह लगी। आग बुझाने के काम काफी देर तक जारी रहा।
रबड़ की गोदाम में आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की अभी तक खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले संगम विहार में एक आवासीय भवन, दिलशाद गार्डन में एक पेपर मिल और उत्तम नगर में एक मॉल में स्थित दूकान में आग लगने की घटना हो चुकी है।