दिल्ली में भूकंप के झटके, तीव्रता २.१

राजधानी दिल्ली में फिर सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। इनकी तीव्रता २.१ बताई गयी है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, ये झटके काफी हल्के थे और रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता २.१ मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम से १३ किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है।

याद रहे १२ अप्रैल को पहली बार भूकंप के झटके आने के बाद यह १२वां अवसर है जब राजधानी की धरती भूकंप के झटकों से कांपी है। पिछले बुधवार को भी कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ३.२ मापी गई थी।

अभी तक ज्यातर झटके हलके ही रहे हैं। इससे पहले १२ अप्रैल को ३.५, १३ अप्रैल २.७,  १६ अप्रैल को २.०, ३ मई को ३.०, ६ मई को २.३, १० मई को ३.४, १५ मई को २.२, २८ मई को २.५, २९ मई को ४.५, २९ मई को २.९ और ३ जून को ३.२ तीव्रता के झटके महसूस किये गए थे जिनमें ज्यादातर में केंद्र दिल्ली था।