दिल्ली में बारिश से लोगों को राहत, आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरे

तेज गर्मी झेलने के बाद दिल्लीवासियों को बारिश होने से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के साथ तेज आंधी के चलते लोगों को दिक्कत भी झेलनी पड़ी। दिल्ली में कई जगह आंधी की कारण पेड़ गिर गए। बारिश से तापमान में कमी आई है।

मौसम की इस तबदीली से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। खराब मौसम के कारण  दिल्ली एयरपोर्ट की उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को अपने एयरलाइंस से संपर्क कर अपडेट लेने की सलाह दी है।

इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। साथ ही 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अगले कुछ दिन के लिए भी मौसम विभाग ने रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने का अनुमान जताया है।  

पिछले कई दिन से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी के कारण परेशान थे। दिल्ली के कई इलाकों में तो पारा 45 डिग्री के पार चला गया था। आज हुई बारिश ने मौसम पर बदल दिया है।