दिल्ली में जैश आतंकी पकड़ा 

चार साल से भगोड़ा था, उसके सिर पर था २ लाख का इनाम 

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकी को श्रीनगर  में गिरफ्तार किया है। इस आतंकी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था और उसके सिर पर इनाम भी रखा गया था।
इस आतंकी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। ख़बरों के मुताबिक इस आतंकी के सिर पर दो लाख रुपए का इनाम था। पकडे गए आतंकी का नाम फैयाज अहमद लोन नाम बताया गया है जो कश्मीर का रहने वाला है।
”मोस्ट वांटेड” इस आतंकी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और वह पिछले करीब चार साल से पुलिस को धोखा देकर भागता फिर रहा था।
जानकारी के मुताबिक फैयाज की गिरफ्तारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी काफी मदद की। पकड़े जाने के बाद दिल्ली और जम्मू-कश्मीर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इस आतंकी की गिरफ्तारी से पुलवामा हमले और दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर मार्ग पर बनिहाल हमले के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं।