दिल्ली में कोविड स्क्वायड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में कोविड स्क्वायड तैयार की गयी है। यह कोविड स्क्वायड एक प्रकार का कोविड पेट्रोल दस्ता है, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस फैलने से रोकने का काम करेंगे। ये जवान गली-मोहल्लों में जाएँगे। फ़िलहाल इसकी शुरुआत पहले दस्ते के रूप में दक्षिणी दिल्ली से की गयी है। इस दस्ते में पुलिस के 40 मोटरसाइकिल सवार जवानों को सड़क पर उतारा गया है। दिल्ली पुलिस के जवानों का यह दस्ता लोगों को कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूक करने के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखेगा। इस दस्ते में सभी मोटरसाइकिल पीले रंग की हैं, जिन पर लाल रंग से ‘कोविड-19’ लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पूरी दिल्ली में इस तरह की मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिस के जवान दौड़ते दिखायी देंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दस्ते में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान लोगों को लोगों को लॉकडाउन की अहमियत, कोरोना वायरस के ख़तरों के प्रति जागरूक करेंगे। इस दस्ते में शामिल पुलिसकर्मी इस बात की भी जाँच करेंगे कि कोरोना के ख़िलाफ़ छेड़ी गयी जंग में कहीं कोई बाधा तो पैदा नहीं हो रही है। यानी कहीं भीड़ तो जमा नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाये गये सरकार के क़दमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने, उसके प्रचार-प्रसार करने, कोरोना से बचाव के उपाय और लोगों को आपस में दूरी बनाये रखने की आवश्यकता बताने के उद्देश्य से यह दस्ता गठित किया गया है। इस दस्ते में शामिल जवानों को कोरोना से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दी गयी हैं। बड़े पुलिस वाहनों के गली-मोहल्लों में न पहुँच पाने के चलते मोटरसाइकिल दस्तों को तैयार किया जा रहा है, ताकि जवान वहाँ जाकर लोगों को जागरूर कर सकें। कोविड पेट्रोल दस्ता दिल्ली की सीमाओं पर मौज़ूद गश्त (पेट्रोलिंग) टीमों की जाँच भी करेगा। सीमाओं पर संदिग्ध कॉमर्शियल वाहनों की चेकिंग भी करेगा।