दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते, मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना

दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार तेजी से बढ़ने के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहने तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। बात करे निजी कार में सवार लोगों की तो उनहे मास्क न पहनने पर यह जुर्माना नहीं देना होगा।

बीते पिछले 24 घंटे में करीब 2146 मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है। यह करीब 180 दिनों में सबसे अधिक है। इससे पहले राजधानी में 13 फरवरी को 12 लोगों की मौत हुई थी।

यदि बात करे मंगलवार की तो कोरोना के 2,495 केस आए थे। पॉजिटिविटी रेट 15.41 प्रतिशत था। जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी।

आपको बता दें, दिल्ली में अगस्त माह में कोरोना से करीब 40 लोग जान गंवा चुके है। यह जुलाई के आखिरी 10 में हुई मौतों का करीब 3 गुना है। साथ ही जुलाई के आखिर में 10 दिन में 14 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी।