दिल्ली में आतंकी घुसने की सूचना के बाद सुरक्षा कड़ी

नौ जगह एजेंसियों के छापे, हिरासत में लिए दो संदिग्धों से पूछताछ

जम्मू कश्मीर में धारा ३७० हटने के बाद वहां कड़ी सुरक्षा और सेना की बड़े पैमाने पर मौजूदगी के चलते आतंकी घुसपैठ करने में भले असफल रहे हों, वे राजधानी दिल्ली सहित दुसरी जगह अपनी गतिविधियां बढ़ाने की फिराक में हैं। खबर है कि राजधानी दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन-चार आतंकियों के घुसने की सूचना के बाद सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गयी है।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई है। यही नहीं पुलिस ने कमसे कम नौ जगह पर छापेमारी की है ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के  आत्मघाती (फिदायीन) आतंकी पिछले एक हफ्ते में राजधानी दिल्ली में घुसे हैं।

आतंकियों के घुसने की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गयी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और खुफिया एजंसियों ने शहर में नौ जगह छापेमारी की है और अभी तक की ख़बरों के मुताबिक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन पकडे गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक कुछ और जगह भी छापे मारे जा सकते हैं।