दिल्ली में आग में जले चार

गारमेंट फैक्टरी में आग लगने से हुआ हादसा

राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर भीषण अग्निकांड में ४ लोगों की जलने से मौत हो गयी। यह आग करोल बाग़ में एक गारमेंट फैक्टरी में लगी और उसमें काम कर रहे लोगों में से ४ की जान चली गयी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है वे सभी मजदूर हैं। आग करोल बाग़ की गारमेंट फैक्टरी की प्रेस यूनिट से शुरू हुई और बाद में दूसरे हिस्सों में फ़ैल गयी। अंदर काम कर रहे लोगों को इटंस वक्त ही नहीं मिल पाया की वे अपनी जान बचा पाते।
आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में पूरी फैक्‍ट्री को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर  दमकल की दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चार लोग आग में जिंदा जल चुके थे। हादसे में जिन लोगों की जान गयी है उनकी पहचान प्रसाद, नरेश, आरती और आशा हैं।
आग कैसे लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है, लेकिन इसका पता पूरी जांच के बाद ही लगेगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।