दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पहले सफर पर रवाना हुई “रामायण सर्किट ट्रेन”

देश के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार को पहली “रामायण सर्किट ट्रेन” रवाना हुई। यह ट्रेन भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी की द्वारा संचालित है। यह ट्रेन भारतीय रेलवे का एक अभिनव प्रयास है, जो की यात्रियों को 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई  प्रमुख स्थानों के दर्शन कराएगी।

रामायण सर्किट ट्रेन के माध्यम से भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस ट्रेन से 7 हज़ार 500 किमी की यात्रा करायी जाएगी। यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

यात्रा का अगला पड़ाव जानकी जन्म स्थान सीतामढ़ी व नेपाल स्थित राम जानकी मंदिर के धाम पहुंचेंगे। ट्रेन के अगले पड़ाव में भगवान शिव की नगरी काशी, चित्रकूट और वहां से नासिक, किष्किन्धा नगरी हम्पी पहुंचेगी।

ट्रेन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा। इस यात्रा के लिए एसी का अखिरी फर्स्ट क्लास की बुकिंग  1, 02, 095 रूपये में और सैकंड क्लास में 82,950 रुपये में टिकट बुकिंग की जाएगी।