दिल्ली के गोकुलपुरी में झुग्गियों में लगी आग में 7 लोगों की मौत  

राजधानी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में लगी आग में 7 लोगों की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना में जान गंवाने वाले 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के निकट परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकार मृतक बच्चों के परिजनों को भी 5-5 लाख रुपये और जिनकी झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25-25 हजार रुपये देगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक  दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके गोकुलपुरी स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर दमकल की करीब 13 गाड़िया मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में करीब 60 झुग्गियां जल गईं। फायर डिपार्टमेंट को आधी रात को इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची।