दिल्ली की सड़कों पर उतरी 150 नई इलेक्ट्रिक बसें, तीन दिन तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

दिल्ली की बसों मे सफर करने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई सौगात दी है। मंगलवार को डीटीसी की 150 इलेक्ट्रिक बसे दिल्ली की सड़को पर दौडेंगी।

साथ ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सभी 150 इलेक्ट्रिक बसों में 24 मई (यानि आज) से लेकर अलगे तीन दिनों तक सभी यात्रि मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आईपी एक्सटेंशन बस डिपो से डीटीसी की 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही इस दौरान इलेक्ट्रिक बस की यात्रा कर राजघाट पहुंचे।

आपको बता दें, दिल्ली ने इन 150 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केजरीवाल ने जनवरी में दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी और आज इन 150 बसों के शामिल होने के बाद इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दिल्ली में कुल 152 हो गई है।