दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। ऐसा ही झटका बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह महसूस किए गए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले और तजाकिस्तान में ४.० तीव्रता वाले भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तम नगर के इलाके में लोग डरकर घरों से बाहर निकल आये। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक तजाकिस्तान में सुबह करीब ७.०५ बजे ४.६ तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके बाद दिल्ली से करीब ८५ किलोमीटर दूर यूपी के शामली जिले के कांधला में भी भूकंप आया। कांधला में भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों ने टि्वटर पर ट्वीट करने शुरू कर दिए जो कुछ ही मिनट में टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे।

गौरतलब है कि पिछले शनिवार की रात भी काठमांडू में भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ४.० मापी गई थी। काठमांडू से पहले १३ फरवरी को महाराष्ट्र और हिमाचल के कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। चम्बा में भी ऐसे ही झटके कुछ दिन पहले महसूस किये गए थे। महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ इलाकों में ३.१ तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। आज सुबह करीब ७.४३ पर जब दिल्ली में भूकंप के झटके लगे तो लोगों ने इन्हें साफ़ तौर पर महसूस किया।