दिल्ली उच्च न्यायालय के नौ न्यायाधीशों ने पद की ली शपथ, अब जजों की कुल संख्या हुई 44

दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को तीन महिला जजों समेत नौ न्यायाधीशों ने जज पद की शपथ ली। दिल्ली हाईकोर्ट में कुल 60 जजों की क्षमता है। और इन सभी नौ नए न्यायाधीशों के साथ हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 44 हो गई है।

उच्च न्यायालय के जज के रूप में शपथ लेने वालों में सौरभ बनर्जी, गौरांग कांत, अमित महाजन, सचिन दत्ता, तुषार राव गेडेला, विकास महाजन, मनमीत प्रीत सिंह अरोड़ा, मिनी पुष्कर्ण, व न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू शामिल है।

सभी उच्च न्यायालय के नए जजों को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मुख्य न्यायाधीश की अदालत में किया गया था। साथ ही इस मौके पर उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, वकील व नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन भी उपस्थित रहे।