दिल्ली: अनिल बैजल के बाद विनय कुमार सक्सेना ने संभाली एलजी पद की कमान

अनिल बैजल के बाद विनय कुमार सक्सेना ने आज दिल्ली के नए राज्यपाल की शपथ ली। राजनिवास में दिल्ली के 22वें एलजी के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।

विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने उपराज्यपाल को शपथ दिलार्इ। विनय कुमार सक्सेना अनिल बैजल की जगह लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्रियों समेत, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विधायक व अन्य करीब 500 से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों के आने की संभावना है।

आपको बता दें, सक्सेना का जन्म 23 मार्च 1958 में कानपुर के कायस्थ परिवार में हुआ था। इन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हुई है। साथ ही सक्सेना लाइसेंस पायलट भी है। और अभी तक खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सक्सेना अभी तक पहले ऐसे शख्स है जो कि कॉर्पोरेट जगत से इस पद पर पहुंचे है।