‘तूतिंग मसला’ सुलझा लिया गया है: सेना प्रमुख

india china border pix

भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत के अनुसार अरुणाचल प्रदेश का ‘‘तूतिंग मसला” सुलझा लिया गया है।
याद रहे कुछ दिन पहले ही भारतीय सीमा के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में चीनी सड़क निर्माण दल के सडक बनाने के प्रयासों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया था।
पी टी आई की रिपोर्ट के मुताबिक़ रावत ने बताया कि अरुणाचल में दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच हुई एक सीमा कार्मिक बैठक (बीपीएम) में इस मुद्दे को सुलझा लिया गया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “तूतिंग मुद्दा सुलझा लिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह बैठक दो दिन पहले हुई थी।
सेना प्रमुख के मुताबिक सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैन्य टुकड़ियों की तैनाती में भी काफी कमी देखी गई है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी सड़क निर्माण दल, तूतिंग में भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर तक घुस आए थे। उन्होंने बताया कि वह रास्ता बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में घुसे थे।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैन्य दलों से सामना होते ही ये दल वापस लौट गए और पीछे सड़क निर्माण के बहुत सारे उपकरण छोड़ गए।
सिक्किम सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच 73 दिन तक चले डोकलाम विवाद के खत्म होने के चार महीने बाद इस तरह की कोई घटना सामने आई थी।