तुर्की सेना ने सीरियाई शहर रस अल-ऐन पर कब्जा किया

तुर्की की सेना ने सीरिया के शहर रस अल-ऐन पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया है कि ”तुर्की के सैनिक रस अल-ऐन के बीच में पहुंच गए हैं”। तुर्की में पहले से ही बमबारी चल रही है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिस शहर पर कब्जा किया गया है वो सीरिया के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय  के मुताबिक़ उसकी सेना की तरफ से उत्तरी पूर्वी सीरिया में की जा रही कार्रवाई में ७० से अधिक कुर्दिश वाईपीजी फाइटर्स और करीब ३० नागरिकों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि इलाके से करीब दो लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

रस अल-ऐन शहर में हो रही बमबारी की तस्वीरें भी सामने आई है। यह सीरियाई सीमा पर स्थिति दो शहरों में एक है। गौरतलब है कि हाल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। इसके बाद से सीरियाई कुर्दिश जवानों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे।