तीन आतंकी पकड़े 

जम्मू-श्रीनगर पर उनकी कार से हथियार भी मिले 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जेईएम तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि यह आतंकी किसी बड़ी शाजिस को अंजाम देने की तैयारी में थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। पकडे गए आतंकियों की पहचान शाहिद भट्ट, रईस हुर्राह, इशाक लोन नामक के रूप में हुई है। तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि सेना की २ राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने आशंका होने पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर परिमपोरा के पास लगे नाके पर एक मारुती कार को रोका। कार में तीन युवक सवार थे। इनकी तलाशी ली गई तो गाड़ी में से हथियार बरामद हुए, जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि वे आतंकी हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।