ट्रंप ने की अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा, समर्थकों ने जताई खुशी

हाल में अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में मिली-जुली सफलता मिलने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने संबंधित दफ्तर को जानकारी दे दी है।

ट्रंप ने यह घोषणा करते हुए कहा – ‘मैं आज रात 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’ उनकी इस घोषणा के बाद उनके समर्थकों ने इसका जश्न मनाया और कहा कि अमेरिका की वापसी अभी शुरू होती है।

याद रहे इसी महीने के शुरू में ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा था 15 नवंबर को वे बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। उन्होंने पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कहा – ‘उम्मीद है कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक साबित होगा।’

हाल में ट्रंप काफी चर्चा में रहे हैं। कुछ सर्वे में उनकी पार्टी को हाल के मध्यावधि चुनाव में जबरदस्त कामयाबी मिलने की बात कही गयी थी, हालांकि, यह चुनाव ट्रंप को उतनी बड़ी सफलता नहीं दिला पाए थे।