टी-२० टीम से धोनी बाहर, विराट को आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लिए भी टीम घोषित

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-२० सीरियस के लिए टीम में जगह नहीं दी गयी है। शुक्रवार को टीम की घोषणा की गयी जिसमें कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा गया है जबकि कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टी२० मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शादाब नदीम शामिल किये गए हैं।
इसके बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी२० सीरीज के लिए विराट कोहली को अलवत्ता कप्तानी सौंपी गयी है। एमएस धोनी को वेस्ट इंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप के बाद वनडे टीम से बाहर किए गए दिनेश कार्तिक को टी२० टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शा, चेतेश्वर  पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा बिहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर आश्विन, रविंद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है।