झीरम घाटी में फिर नक्सल हमला

moist1-620x400
फाईल फोटो: शैलेंद्र पांडेय

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित झीरम घाटी में एक बार फिर नक्सलवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के 11 जवान और स्थानीय पुलिस के चार कर्मी शहीद हो गए हैं. ये जवान तोंगपाल से वापस लौटते वक्त नक्सलियों के एंबुश में फंस गए. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों द्वारा की गई इस बड़ी वारदात को दहशत फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही इसने मई, 2013 में झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए हमले की यादें भी ताजा कर दी हैं. इसमें तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और महेंद्र कर्मा सहित कांग्रेस के 30 नेता मारे गए थे.

केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल की 80-बटालियन के 50 जवान तोंगपाल में बन रही सड़क को सुरक्षा देने के लिए सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग कर जब ये जवान लौट रहे थे तब नक्सलियों ने घात लगाकर इन पर हमला कर दिया. हमले में कई  जवान घायल भी हुए हैं. घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेश एएन उपाध्याय और एडीजी नक्सल ऑपरेशन आरके विज भी घटनास्थल रवाना हो गए हैं. मौके से 16 लोगों के शव मिले हैं इनमे एक ग्रामीण भी है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृत जवानों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों की संख्या 300 के करीब थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है जैसे माओवादियों ने यह हमला सुनियोजित तरीके से किया है. नक्सलियों ने पहले बारूदी सुरंग में विस्फोट कर जवानों का रास्ता बाधित किया. इसके बाद जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर कर उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इसे राज्य सरकार की विफलता करार दिया है. जबकि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने माओवादी वारदात की कड़ी निंदा करते हुए अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. रमन सिंह शाम को रायपुर पहुंचकर आपात बैठक लेंगे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता के अनुसार हमला तोंगपाल की दरभा (झीरम) घाटी में हुआ है. 44 जवान सड़क निर्माण के काम की सुरक्षा के लिए जगदलपुर-सुकमा रोड़ पर गश्त कर रहे थे. उसी समय नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. पुलिस और माओवादियों के बीच एक घंटे तक मुठभेड भी चली.

घटना स्थल पर मिले खून के निशान के आधार पर पुलिस ने दो नक्सलियों के मारे जाने की संभावना भी जता रही है. हालांकि नक्सलियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं.