झारखंड में कांटे की टक्कर, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों से जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक वहां कांटे की टक्कर दिख रही है। अभी तक के रुझानों में ८१ सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन ३९ सीटों जबकि भाजपा अकेले ३१ सीटों, आसजू ३ और अन्य ४ सीट पर आगे हैं। इस तरह फिलहाल कांग्रेस गठबंधन की सीटें ज्यादा हैं।
वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। ईवीएम की गिनती के बाद पल-पल रुझान बदल रहे हैं लिहाजा अभी कहना मुश्किल है कि अंतिम नतीजा क्या निकलेगा। अदि किसी को साफ़ बहुमत नहीं मिलता तो आसजू का रोल महत्वपूर्व हो जाएगा।
अभी तक जो रुझान सामने आये हैं उसके मुताबिक भाजपा ३०, कांग्रेस १० सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस गठबंधन सहयोगी जेएमएम के साथ रुझान में अभी तक ३९ सीटों पर आगे हैं।
ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस के ऐसे बागियों, जो रुझानों में आगे चल रहे हैं, ने कांग्रेस से संपर्क साधा है। कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह से उनका संपर्क बना हुआ है। ऐसी ही भाजपा की भी हैं जहां भाजपा और आसजू के नेताओं की पिछली रात बात हुई है।