झज्झर हादसे में ८ की मौत

कोहरे के कारण आपस में टकरा गयी ४५ गाड़ियां

हरियाणा के झज्जर में सोमवार को एक बड़े हादसे में ८ लोगों की मौत हो गयी है। इनमें ७ महिलाएं हैं जबकि १० लोग गंभीर रूप से घायल हैं।  यह हादसा घने कोहरे के कारण करीब ४५ वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण हुआ।
जानकारी के मुताबिक दो गंभीर घायलों को पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है। सभी मृतक झज्जर के किरडोध गांव के रहने वाले बताये गए हैं। यह लोग एक क्रूजर गाड़ी में सवार हो कर गांव से नजफगढ़ किसी परिजन की मौत पर शोक प्रकट करने जा रहे थे। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने  झज्जर के नागरिक अस्पताल में घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों को २ लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है।
हादसे के बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सभी घायलों को रोहतक के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से हाईवे पर बचाव कार्य चल रहा है और वाहनों को हटाया जा रहा है।