जिया खान सुसाइड मामला: सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को किया बरी

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने एक्टर सूरज पंचोली को एक्ट्रेस और मॉडल जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में बरी कर दिया है। जज एएस सैय्यद ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, “सबूतों की कमी के कारण, यह अदालत आपको दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी किया जाता है।“

बता दें, जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड की थी। और 10 जून को जिया खान का एक लेटर बरामद हुआ था। इस लेटर के आधार पर मुंबर्इ पुलिस ने एक्टर सूरज पंचोली पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था।

वहीं जिया खान की मां राबिया ने यह खुलासा किया था कि जिया सूरज पंचोली के साथ अपमानजनक रिश्ते में थी और उसकी हत्या की गर्इ थी। वर्ष 2013 में इस मामले में उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था। किंतु सूरज पंचोली का कहना था कि जिया खान के साथ उसके अच्छे संबंध थे।