जामिया के पास सीएए विरोधी मार्च में एक युवक ने गोलिया चलाईं, छात्र घायल

जामिया इलाके में नागरिकता क़ानून के खिलाफ राजघाट की तरफ जा रहे मार्च वाले स्थल पर फायरिंग हुई है। इस गोलीबारी में एक छात्र घायल हो गया है। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है जिसने फायरिंग की।

पुलिस ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि यह व्यक्ति कौन है। मार्च राजघाट की तरफ जा रहा था तो अचानक एक व्यक्ति ने बीच में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसके हाथ में एक पिस्तौल था और वह कुछ चिल्लाते हुए और पिस्तौल लहराते हुए गोलियां चलने लगा।

हैरानी की बात है कि जहाँ यह घटना हुई वहां पुलिस उस वयक्ति के बिलकुल नजदीक थी लेकिन शुरू में उसने इस वयक्ति को रोकने की कोइ कोशिश नहीं की। यह व्यक्ति उलटे क़दमों से जाता हुआ पिस्तौल हवा में लहरा रहा था। उसकी चलाई गोली से  एक छात्र घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके हाथ में गोली लगी है।