जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके, केंद्र तजाकिस्तान, तीव्रता ५.८  

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप, जिसका केंद्र तजाकिस्तान था, ने सुबह ७ बजे जम्मू कश्मीर को भी हिला दिया। भूकंप की तीव्रता ५.८ थी जिसे कारण झटके तेज थे।

भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से ३४१ किलोमीटर दूर था जिसका असर जम्मू-कश्मीर में भी दिखा। लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आये। पिछले कुछ हफ़्तों में राजधानी दिल्ली, गुजरात और जम्मू कश्मीर में लगातर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

सोमवार को भी तड़के ४.३६ बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। हालांकि, उसकी तीव्रता ३.२ थी। जम्मू-कश्मीर में ९ जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

उधर गुजरात के कच्छ में भी रविवार को ५.५ तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप से कच्छ के कई घरों में दरारें आने की सूचना भी आई थी। लगातार झटकों के कारण लोगों में डर पैदा हो रहा है।