दिल्ली के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में स्कूलों को खोलने की मांग रखी

हाल ही में 12वीं कक्षा के एक छात्र अमर प्रेम प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर स्कूलों को खोलने की मांग रखी है।

याचिका में कहा गया है कि पिछले साल मार्च अप्रैल से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों पर इसका मनोवैज्ञानिक असर पड़ रहा है। कई छात्र तनाव का भी शिकार हो रहे हैं। याचिका में बताया गया है कि स्कूलों में चल रहे ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई ठीक से नही हो पा रही है जिसके कारण छात्रों का सम्पूर्ण विकास नही हो पा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर छात्र ने आपील की है कि राज्य अपने यहाँ कोरोना सक्रमण के हालत को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लें। दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं।

कोविड के बढ़ते केसिस को देखते हुए कोविड टॉस्कफोर्स ने अभी स्कूल खोलने के पक्ष में राय नहीं दी है। जिसके बाद स्कूलों को खोलने का फैसला टल गया है। वही दिल्ली में अभी प्रशासनिक कार्यों के लिए ही स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है।