छात्रों के सवाल पर बौखलाए महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री, छात्र को अरेस्ट करने का दिया आदेश

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े एक बार फिर अपने वचनों से विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। अमरावती के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान तावड़े ने छात्रों द्वारा पूछे एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यदि आर्थिक रूप से पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हो तो पढ़ाई मत करो नौकरी करो। छात्रों ने सवाल किया था की उनकी उच्च पढ़ाई के लिए सरकार क्या कर सकती है?

जिस वक्त विनोद तावड़े यह कह रहे थे उस वक्त एक छात्र ने रिकॉर्डिंग कर ली थी ।यह बात तावड़े के ध्यान में आते हैं उन्होंने मोबाइल रिकॉर्डिंग करने वाले छात्रों को गिरफ्तार करने और मोबाइल से रिकार्डिंग डिलीट करने का आदेश दिया। कुछ वेबसाइटों का दावा है कि तावड़े के आदेश के बाद पुलिस ने उस छात्र से मोबाइल छीन लिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी।

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े तथाकथित हरकत पर युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा ‘सभी छात्र इसे जरूर पढ़ें महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री छात्र को अरेस्ट करने का आदेश देते हैं !क्यों ? क्योंकि वह बातचीत शूट कर रहा था।’नो टफ क्वेश्चंस प्लीज!

‘उन्हें युवकों की जरूरत सिर्फ मतदान केंद्रों पर है शिक्षा और नौकरी के बाबत कोई सवाल जवाब नहीं’