छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीआरएस आगे

मध्य प्रदेश, मिजोरम में कांटे की टक्कर

मंगलवार कांग्रेस के लिए पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों में अच्छी खबर लेकर आ रहा है। दो राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही हैं। तेलंगाना में टीआरएस मजबूत है जबकि मध्य प्रदेश और मिजोरम में कांटे की टक्कर है।
अभी तक के रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में टीआरएस जिस तरह से आगे हैं वहां इन दोनों की स्थिति काफी मजबूत है। चुनाव नतीजों को देखते हुए आज शेयर बाज़ार लगातार दूसरे दिन कमजोर खुला है। शेयर बाज़ार ५२७ अंक नीचे खुला जबकि रुपया डालर के मुकाबले करीब १.१० रूपये कमजोर हो गया है।
अभी तक के रुझानों से लगता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बन सकती है। राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है जबकि मध्य प्रदेश में बहुत ही जबरदस्त टक्कर कांग्रेस-भाजपा में दिख रही है। फिलहाल कांग्रेस वहां कुछ ही सीटों से आगे है।
कुल मिलकर यह चुनाव रुझान भाजपा के लिए झटका जैसे दिख रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में सघन प्रचार किया था। मध्य प्रदेश में अगर मसला फंसा तो दूसरे दाल अहम् रोल अदा कर सकते हैं। हालाँकि अभी शुरुआती रुझान हैं।