छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गैस लीक, ७ बीमार

विशाखापट्टनम के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी गैस लीक होने के घटना की जानकारी मिली है। यह घटना बुधवार की है जिसमें ७ मजदूर बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिल मालिक ने घटना छिपाने की कोशिश की लेकिन गुरूवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दे दी। उधर विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट गैस लीक घटना में अब तक ११ लोगों की जान जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना है तो बुधवार की लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को मिली। हटना के मुताबिक रायगढ़ के तेतला गांव में एक पेपर मिल में यह घटना हुई जहाँ जहरीली गैस लीक होने से सात मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रैफर कर दिया गया।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना पेपर मिल में टंकी साफ करते समय हुई। घटना के बाद मिल के मालिक ने इसे छिपाने की कोशिश की लेकिन गुरूवार को मामला खुल गया।

जानकारी मिलते ही गुरूवार को डीएम, एसएसपी और दूसरे अधिकारियों ने मिल में जाकर जायजा लिया और सूचना तो सही पाया। वे अस्पताल भी गए जहाँ मजदूर भर्ती हैं। इसके बाद मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

उधर विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट गैस लीक घटना में अब तक ११ लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में २ बच्चे भी शामिल हैं।