छठ पूजा में भगदड़, दो बच्चों की मौत

बिहार में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी है। पहली घटना औरंगाबाद की है जहां पूजा के दौरान भगदड़ में भीड़ से दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। दूसरी घटना हसनपुर बड़गांव की है जहां छठ घाट के पास मंदिर की दीवार ढहने से दो महिलाओं की जान चली गई

रिपोर्ट्स के मुताबिक औरंगाबाद में छठ के मौके पर अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में पटना के बिहटा का छह साल का एक  बालक और भोजपुर के सहार की डेढ़ साल की बच्ची शामिल हैं। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक छठ पूजा को लेकर देव में मेला लगा हुआ था। भगदड़ क्यों मची इसका पता अबतक नहीं चला है।

उधर समस्तीपुर के हसनपुर बड़गांव में छठ घाट के पास एक मंदिर की दीवार ढह  गई। हादसे में दोन महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं चार श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हुए हैं। दीवार गिरने से उसमें लोगों के दबे होने की आशंका जताई गयी है। मरने वाली दो महिलाओं में ६२ साल की लीला देवी और ६० साल की बच्ची देवी हैं।