चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाज़ार धड़ाम

पांच विधानसभाओं के चुनाव नतीजे आने से एक दिन पहले ही शेयर बाज़ार चारों खाने चित हो गया है। सोमवार को सेंसेक्स करीब ४६८ अंक की भारी  गिरावट के साथ खुला और कुछ ही देर में ६०१.२९ अंक गिरकर ३५,०७१ के स्तर पर कारोबार करते दिखा। उधर ५० अंकों वाला निफ्टी करीब १८४.२   अंक गिरकर १०,५०९.५० के स्तर पर आ पहुंचा।
शेयर बाजार में  जबरदस्त गिराबट उन कयासों के बीच दिखी है जिसमें भाजपा के इन पाँचों चुनावों में बहुत अच्छा न करने की आशंका जताई  गयी है। सत्ता बाज़ार से लेकर चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को बेहतर स्थिति में दिखाया जा रहा है।
केंद्र में सत्ता पर काबिज भाजपा की  हालत की भविष्यवाणी ने शेयर बाजार पर जबरदस्त मार की है। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में ६०० से भी अधिक अंकों की गिरावट देखी गई। मंगलवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ़ हो जाने की  संभावना है। गौरतलब है कि  राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा मिजोरम और तेलंगाना में अलग-अलग चरणों में वोटिंग हो चुकी है और इसके बाद आये एग्जिट पोल में भाजपा को कमजोर पिच पर दिखाया गया है।