चीन से तनाव के बीच एलएसी पर गलवान घाटी में भारतीय अधिकारी, दो जवान शहीद

चीन से चल रहे सीमा तनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है। लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बढ़ते तनाव के बीच गलवान घाटी में सोमवार रात भारतीय और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है। ख़बरों के मुताबिक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं। अभी तक चर्चा थी कि वहां जवान दोनों तरफ पीछे हट रहे हैं।

साल १९६७ के बाद यह पहला मौका है जब एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है। अभी तक सीमा पर उसके बाद कभी भी तनाव हुआ है उसमें किसी भी तरफ किसी सैनिक की जान नहीं गयी थी। अब जो घटना हुई है उसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं।

अभी इसे लेकर सूचना का इंतजार किया जा रहा है। पिछले कई दिन से भारत-चीन सीमा पर तनाव चल रहा है। चीन लगातार कह रहा है कि वह बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहता है, लेकिन वह पीछे हटने से इनकार कर रहा है। भारत ने साफ कर दिया था कि चीन के सिपाहियों को पीछे हटना ही होगा। एलएसी पर बदली परिस्थिति को भारत स्वीकार नहीं करेगा।