चीन से आज मिलेंगी भारत को ६.५० लाख टेस्टिंग किट्स

भारत में कोरोना के हर रोज बढ़ रहे मामलों के बीच देश को चीन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स की बड़ी खेप आज मिल जाएगी। इसमें  ६,५०,००० टेस्टिंग किट्स हैं।

जानकारी के मुताबिक चीन के गोंगझाउ एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह इन किट्स को रवाना कर दिया गया है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि यह खेप आज शाम तक भारत पहुँचने की संभावना है।

वैसे दुनिया के कुछ देशों ने चीन की इस तरह की कीटस की क्वालिटी पर सवाल भी उठाये हैं, हालांकि भारत ने फिलहाल ऐसी कोइ शिकायत नहीं की है। दरअसल  यूरोप के कुछ देशों ने क्वालटी को लेकर सवाल उठाये हैं। हालांकि, चीन ने इसे लेकर सुझाव दिया है कि ऐसे सामान उन्हीं कंपनियों से आयात किए जाएं जिन्हें चीन सरकार की मंजूरी है।

वैसे चीन ने कहा है कि जिन कंपनियों पर आरोप सही पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इस तरह चीन से शुरू हुआ वायरस चीन के लिए ही फायदे का सऊद बन गया है। उसके यहाँ से बड़ी संख्या में किट्स दूसरे देश खरीद रहे हैं।