गोवा कोरोना वायरस मुक्त- सीएम प्रमोद सावंत

जहां एक तरफ देश में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढती जा रही है वहीं गोवा से बेहद राहत भरी ख़बर देते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि संडे 19 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित आखरी व्यक्ति भी ठीक हो गया हैं और गोवा कोरोना वायरस से मुक्त हो गया हैं।

सीएम सावंत ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ गोवा के लिए आज राहत और संतोष भरी ख़बर आई हैं, जहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित आखरी व्यक्ति भी ठीक हो गया हैं। इसके लिए डॉक्टर्स व उनके पूरे सहयोगी स्टाफ टीम ,उनके अथक प्रयास के लिए प्रशंसा की पात्र है। पिछले तीन अप्रैल से राज्य में नया मामला नहीं आया हैं।’

सावंत ने कहा, ‘ मुझे इसकी घोषणा करते हुए बहुत अच्छा लग रहा हैं. मै जनता से मांग करता हूँ कि वह तीन मई तक लॉक डाउन के नियमों का पालन करें जैसे अभी तक करते आ रहे हैं।’

क़ाबिलेगौर है कि गोवा में कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए थे, जिसमे से छह पहले ही ठीक होकर अपने घर जा चुके थे। वहीं आखरी मरीज आज संडे 19 अप्रैल को ठीक हो गया। इसके बाद पूरे राज्य में पॉजिटिव कोई मामला नहीं हैं।

विश्वजीत राणे जो गोवा के हैल्थ मिनिस्टर हैं, ने कहा, ‘शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है। यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हुई कि गोवा में सभी # COVID19 सकारात्मक मामले अब नकारात्मक हैं। हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अथक और जोखिम भरा काम किया।’