गुजरात के फॉर्मर चीफ मिनिस्टर शंकर सिंह वाघेला ने थामा शरद पवार का दामन!

गुजरात के फॉर्मर चीफ मिनिस्टर शंकर सिंह वाघेला ने लोकसभा इलेक्शन से पहले शरद पवार की एनसीपी जॉइन कर ली है। कुछ दिनों पहले शरद पवार और वाघेला की मीटीग हुई हुई थी ।वाघेला इसके पहले बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हैं  अब उन्होंने अपनी नई इनइंग नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ शुरू की है। इस अवसर पर वाघेला ने कहा कि एनसीपी जॉइन करने के बाबत उन्होंने शरद पवार से बातचीत की थी सार्वजनिक जीवन में जनता के मुद्दों को उचित आवाज देने के लिए किसी मंच की जरूरत पड़ती है और उन्हें यह मंच उचित लगा।

शंकरसिंह वाघेला ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बीजेपी के साथ की थी लेकिन 1995 में गुजरात में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद केशुभाई पटेल को चीफ मिनिस्टर बनाए जाने से खफा हो कर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी। लेकिन 1996 में वह गुजरात के चीफ मिनिस्टर बने इस बार उन्हें कांग्रेस से मदद मिली थी। बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर कर ली । वाघेला गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और विधानसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन की भूमिका में भी। 2017 में विधानसभा चुनाव के पहले ही वाघेला कांग्रेस से अलग हो गए थे और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अहमद पटेल के खिलाफ बीजेपी की मदद की थी।