गुजरात कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का डर !भेजेगी अपने विधायकों को माउंट आबू ।शुक्रवार को है 2 सीटों पर चुनाव

शुक्रवार को गुजरात में होने जा रहे हैं राज्यसभा के दो सीटों के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए राजस्थान के माउंट आबू ले जाएगी। यह दोनों सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं। इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस की तरफ से चूड़ासामा और गौरव पंड्या को खड़ा किया है। जेबी की तरफ से बीजेपी की तरफ से एस जयशंकर और जुगल ठाकुर खड़े हैं।

कांग्रेस को डर है उस दिन उनके विधायकों के साथ कुछ भी किया जा सकता है जिससे नतीजे प्रभावित हो। जानकारी के अनुसार कॉन्ग्रेस अपने 71 विधायकों विधायकों में से 65 विधायकों को माउंट आबू ले जाएगी। विधायक वहां पर 24 घंटे के लिए रहेंगे। अल्पेश ठाकुर और धवल सिंह झाला की पार्टी विरोधी हरकतों को देखते हुए उनसे कांग्रेस को कोई अपेक्षा नहीं है। हालांकि अल्पेश ठाकुर को लेकर स्थानीय कांग्रेस गुजरात हाई कोर्ट में उन्हें मतदान के लिए अपात्र किए जाने की याचिका को लेकर सो गई थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।