गलती से पाकिस्तान चली गई जरीना को पांच माह बाद लौटाया

करीब पांच महीने पहले गलती से एलओसी पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके पहुंची 36 वर्षीय जरीना बी को पड़ाेसी मुल्क ने लौटा दिया है। पाकिस्तानी सेना ने चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के रास्ते जरीना को सेना के हवाले किया। इसके बाद जरीना को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

अब जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जरीना को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वीरवार दोपहर करीब 1.10 बजे भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के गेट खोले गए। यहां भारत और पाकिस्तानी सेना व प्रशासन के अधिकारियों की मुलाकात हुई। इसके बाद पीओके की तरफ से जरीना बी निवासी गांव छेला ढांगरी तहसील मंडी जिला पुंछ को नियंत्रण रेखा के इस पार हमवतन भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि जरीना बी मानसिक रूप से बीमार थीं। गलती से वह 22 सितंबर 2020 को एलओसी पर करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पहुंच गई थीं। बताया गया कि जरीना बी के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उनका इकलौता बेटे की भी मौत हो गई। इसके बाद जरीना की मानसिक हालत बिगड़ गई।