गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल में हादसा : १२ की मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में १२ लोगों की मौत हो गयी है। विसर्जन के दौरान भरी होने से नाव पलट गयी जिससे यह हादसा हुआ। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को ४-४ लाख रुपये मुआवज़ा देने का एलान किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त नाव में काफी संख्या में लोग सवार थे। इसी दौरान नाव पटल गई और कई लोग डूब गए। जानकारी के मुताबिक हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए १२ लोगों की मौत हो गई जबकि ६ लोगों को बचा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक दो नावों में कुल १७ लोग सवार थे। हादसे में राहत और बचाव दल ने ६ लोगों को बचा लिया गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को ४-४ लाख रुपये मुआवज़ा देने का एलान किया है।

इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौका पलटने की घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। घटना के लिए ज़िम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।